विदर्भ

कुख्यात एमडी तस्कर चिंतलवार गिरोह पर मकोका

55 लाख की एमडी तस्करी में है गिरफ्तार

नागपुर/दि.13- थर्टी फर्स्ट के लिए कुख्यात सुमित चिंतलवार (35) और उसके गिरोह को राजस्थान से 55 लाख रुपए की एमडी की खरीदी कर नागपुर लाते समय एनडीपीएस दल ने गिरफ्तार कर लिया था. पश्चात अब उन पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है. एमडी तस्करों के विरोध में मकोका के तहत यह पहली कार्रवाई है.
पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंघल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्राँच के उपायुक्त राहुल माकनीकर के नेतृत्व में कोराडी नाका के पास से सुमित और उसके साथी को दल ने गिरफ्तार किया था. सुमित और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के बाद इस गिरोह पर मकोका लगाने के लिए पुलिस के प्रयास शुरु थे. मानेवाडा निवासी पवन उर्फ मिहीर राजेंद्र मिश्रा (39), रमाई नगर निवासी पलाश प्रमोद दिवेकर (21), घोगली निवासी शेख आतिक उर्फ भुरु शेख फरीद (25) और हुडकेश्वर निवासी मनीष रंजीत कुशवाह (45) को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा पुलिस ने राजस्थान से अजय राज उर्फ कालू रघुसिंग सिसोदिया (28) और भूपेंद्रसिंह नारायाणसिंह सिसोदिया (35), सोहेल खान, अहमद खान पर मकोका के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तरफ से ‘ड्रग्ज फ्री’ सिटी अभियान के तहत भारी मात्रा में मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक साल में एमडी तस्करी में कुख्यात गुंडे का गिरोह सक्रिय पाया गया है. पिछले कुछ माह में इस दल ने अनेक कुख्यात गुंडों को एमडी तस्करी में गिरफ्तार किया है.

* सोहेल अभी भी फरार
सुमित के गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है. लेकिन अभी भी सुमित ने राजस्थान से माल लाने वाले सोहेल खान और अहमद खान को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल रही है. सोहेल यह शहर के अन्य गुंडों को भी एमडी की बिक्री करता रहने की जानकारी है.

 

Back to top button