मुख्य समाचारविदर्भ

सब्जी विक्री के नाम पर एमडी तस्करी

1.58 लाख रुपयों की ड्रग्स जब्त

नागपुर/दि.14 – सब्जी विक्री की आड में एमडी ड्रग्ज की तस्करी करने वाले मो. नौशाद उर्फ राजा मो. इब्राहिम (28, बाबा फरीद नगर, खरबी) नामक आरोपी को नंदनवन पुलिस ने ड्रग्स की खेप के साथ रंगेहाथ पकडा तथा उसके पास से 1.58 लाख रुपयों की एमडी ड्रग्स भी जब्त की.
पता चला है कि, आठवडी बाजार में सब्जी की गाडी लगाने वाले मो. नौशाद उर्फ राजा को एमडी ड्रग्ज का व्यसन है. लेकिन सब्जी विक्री के जरिए उसका व्यसन पूरा नहीं हो पाता था. ऐसे में एमडी ड्रग्स का व्यसन रहने वाले अन्य लोगों से जान पहचान बढाते हुए मो. नौशाद ने एमडी ड्रग्ज की तस्करी करनी शुरु कर दी. चूंकि वह सब्जी की गाडी लेकर आठवडी बाजार में खडा रहता था. जहां पर ग्राहकों की भीडभाड काफी अधिक रहने के चलते उस पर किसी को संदेह भी नहीं होता था और उसे एमडी ड्रग्ज के ग्राहक भी आसानी से मिल जाते थे. जिसके चलते वह विगत कई महिनों से सब्जी विक्री की आड लेकर एमडी ड्रग्ज की तस्करी व विक्री कर रहा था. लेकिन एक गुप्त सूचना मिलने के बाद नंदनवन पुलिस ने उसे 1.58 लाख रुपए मूल्य वाली 15.87 ग्राम एमडी ड्रग्ज की खेप के साथ पकडने में सफलता प्राप्त की.

Related Articles

Back to top button