नागपुर/प्रतिनिधि दि.११ – मेडिकल से सोमवार रात भागे हुए आरोपी को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कृष्णा हरिदास डांगरे (25) यह आरोपी का नाम है. कुख्यात अपराधी रहने वाला डांगरे 3 साल से जेल में था. उसे अपहरण और बलात्कार के आरोप में सिताबर्डी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल में कैद करने के बाद उसे टीबी की बीमारी हुई. जिससे कुछ दिनों से उसपर मेडिकल के टीबी वार्ड मे इलाज शुरु था. उसपर नजर रखने के लिए दो पुलिस को नियुक्त किया गया था. सोमवार रात 10 बजे के दौरान बाथरुम के बहाने डांगरे उठा और पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. जिससे पुलिस दल में सनसनी मची. इमामवाडा, अजनी, सक्करदरा, नंदनवन, गणेशपेठ आदि आसपास के पुलिस थाने में जानकारी देकर आरोपी डांगरे की पुलिस ने तलाश शुरु की. मध्यरात्र होने पर भी वह हाथ नहीं लगा. जिससे नियंत्रण कक्ष के माध्यम से शहर तथा ग्रामीण पुलिस को मेडिकल से बलात्कार का आरोपी फरार होने की जानकारी दी गई. जिससे पुलिस यंत्रणा आरोपी डांगरे की तलाश में जुटी थी. आज तडके एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में पारडी पुलिस थाना क्षेत्र में गश्ती दल को दिखाई दिया. उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तब वह सोमवार रात मेडिकल से भागा हुआ आरोपी डांगरे ही रहने की बात स्पष्ट हुई. यह जानकारी इमामवाडा पुलिस को दी गई. आज दोपहर इमामवाडा पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
-
उसने पहले ही तय किया था
आरोपी डांगरे ने मेडिकल से भाग जाने की साजिश कुछ दिन पहले ही रची थी. उसके अनुसार पैरेलिसिस जैसा पैर लूला पडने की बात वह पुलिस से कहता था. बाथरुम जाते समय पिछले दो-तीन दिनों से वह लंगडते हुए जा रहा था. उसकी यह स्थिति देख व नहीं भागेगा,ऐसी गलतफहमी पुलिस ने कर ली थी. इस बीच सोमवार रात बाथरुम में जाने के बाद पुलिस उससे काफी दूरी पर रुकी थी. डांगरे दरवाजे से बाहर जाते समय एक पुलिस ने उसे पकडने का प्रयास किया, लेकिन उसके हाथ को झटका मारकर वह तेज रफ्तार भाग निकला. उसे तलाशने के लिए उसकी देखरेख करने वाले दोनों पुलिस कर्मचारी इमामवाडा के थानेदार मुकुंद सालुंके व उसके सहयोगी टीबी वार्ड के बाजू में झाडी में रातभर उसे तलाश रहे थे, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा.