विदर्भ

कोरोना से 12 दिन के शिशु की मेडिकल में मौत

नागपुर/प्रतिनिधि दि.५ – कोरोना की दूसरी लहर कमजोर रहते समय और पिछले कुछ दिनों से मृत्यु की नोंद झिरो पर आने के बाद भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटीव रहने वाले 12 दिन के शिशु की मृत्यु से सनसनी मची है. सबसे कम उम्र के शिशु के मृत्यु की नागपुर की यह पहली घटना है.
डॉक्टरों के अनुसार शिशु का कम वजन, कोरोना का प्रादुर्भाव, जन्मत: हृदय की बीमारी व मेंदूज्वर रहने से उसकी मृत्यु हुई. शिवनी स्थित एक महिला अपनी पहली प्रसूति के लिए मेडिकल में 20 जून को भर्ती हुई. वह 8वें महिने में कोरोना पॉजिटीव हुई. फिर भी प्रसूति के समय उसकी रिपोर्ट निगेटीव थी. प्रसूति के दौरान सिजर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार जन्मत: शिशु का वजन काफी कम था. जिससे एनआईसीयू में इलाज के लिए उसे रखा गया था. पांचवें दिन शिशु को बुखार आने से और वह कम न होने से उसकी आरटीपीसीआर टेस्ट की गई. 26 जून को शिशु को कोरोना संसर्ग होने की बात स्पष्ट हुई.

Related Articles

Back to top button