नीट सुपर स्पेशालिटी में मेडिकल का परचम
डॉ. यश जैन देश में प्रथम, ऐतिहासिक उपलब्धी हासिल करने वाला पहला विद्यार्थी

* कहा अपनी मिट्टी में रहकर ही मरीजों की सेवा करेंगे
* पत्रकार परिषद ने अधिष्ठाता डॉ. गजभिये के मेहनत की प्रशंसा की
नागपुर/दि.30– मेडिकल कॉलेज नागपुर में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी रहे डॉ. यश जैन ने नीट सुपर स्पेशलिटी (नीट-एसएस) 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक प्राप्त की है. ओडिशा के बालांगीर जिले के कांटाबांजी गांव में जन्मे डॉ. यश की यशोगाथा से नागपुर का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) गौरवान्वित हुआ है.
मेडिकल में आयोजित पत्र परिषद में अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये ने डॉ. यश की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेडिकल के इतिहास में किसी विद्यार्थी द्वारा नीट एसएसे परीक्षा में फर्स्ट रैंक लेनेवाला डॉ. यश की यह गौरवशाली उपलब्धि है. उन्होंने मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरिषल कॉलेज से एमबीबीएस की शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने नागपुर के मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की शिक्षा पूरी की. स्नातकोत्तर के दौरान वे सर्जरी यूनिट वन में सेवारत हैं. इस दौरान उन्होंने नीट-एसएस की तैयारी की. डॉ. जैन अपनी सुपर स्पेशलिटी के रूप में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) सर्जरी का चुनेंगे.
डॉ. यश जीआई की शिक्षा के लिए दिल्ली स्थित मौलाना आजाद कॉलेज में प्रवेश लेने वाले हैं. डॉ. यश के पिता सुनील कुमार इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं. मां पूजा गृहिणी है. छोटा भाई हरि सीए करने के बाद एक निजी कंपनी में कार्यरत है. डॉ. यश ने मेडिकल के अधिष्ठाता, चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ डॉक्टरों, माता-पिता परिजनों व साथियों के सह्योग के प्रति आभार व्यक्त किया. डॉ. यश ने कहा कि वह अपनी मिटटी में रहकर ही मरीजों की सेवा करना चाहते हैं, विदेश जाने का मोह नहीं है.