विदर्भ

गुरुदेव सेवा आश्रम प्रचार समिति व कुरेशी समाज की बैठक

ग्राम विकास के मुद्दों पर की गई चर्चा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१८– स्थानीय गुरुदेव सेवा आश्रम (गीता मंदिर) यहां शेतकरी संगठना, श्री गुरुदेव सेवा आश्रम, प्रचारक समिति व कुरेशी समाज की संयुक्त बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया था. जिसमें ‘ग्राम गीता’ जिसे किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व्दारा लिखी गई ग्राम विकास की दृष्टि से लिखे गए इस सुंदर ग्रंथ का ग्राम व विकास की दृष्टि से इसका महत्व कितना है इस पर चर्चा की गई.
ग्राम विकास का संबंध राज्य व केंद्र सरकार से जुडा है जिसकी वजह से किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार दोहरी भूमिका ले रही है. अब तक सभी राज्यकर्ताओ ने किसानों के हित में काम न कर किसानों पर राज किया है. केवल शहरीकरण को ही प्रोत्साहन देकर शहरों का विकास किया यह बात सभी ग्रामीण जनता के ध्यान में आयी है और वे सब ग्रामविकास के समर्थन में अपने अधिकारों की आवाज उठाने वाले विधायक व सांसदो को ही चुनकर भिजवाएंगे. जिसके लिए सभी एकमत हुए. किसान संगठना, गुरुदेव भक्त व कुरेशी समाज ने एक होकर बैठक में जनजागृती करने का निर्णय लिया है. ऐसी जानकारी बैठक के दौरान दी गई.
इस समय शेतकरी संगठना के विदर्भ प्रमुख धनजंय काकडे, कार्याध्यक्ष कालीदास आपेट, कवि लेखक संगठना के दीनकर दाभाडे, विदर्भ कुरेशी समाज संगठना अध्यक्ष सादिक कुरेशी, जाफर कुरेशी, संजीवनी काले, मयूरी गोहत्रे, नागपुर गुरुदेव सेवा आश्रम अध्यक्ष अशोकराव यावले, रुपराव वाघ, गुरुदेव आश्रम बचाव कृति समिति के भारत महाराज ठाकरे अमरावती व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button