विदर्भ

पंचायतराज समिति का मेलघाट दौरा 7 व 8 अक्तूबर को

जि.प. अंतर्गत सभी विभाग तथा शाला प्रशासन अलर्ट

धारणी/दि.1 – मुंबई मंत्रालय से 6,7 व 8 अक्तूबर को पंचायतराज समिति अमरावती जिले में पहुंच रही है तथा 7 व 8 अक्तूबर से समिति का दौरा मेलघाट की धारणी व चिखलदरा तहसील में होने जा रहा है. जिसमें जि.प. अंतर्गत सभी विभाग तथा शाला प्रशासन अलर्ट हो चुके है. किसी भी कार्यालय में अनियमितता पायी जाती है तो इस समिति को सीधे मौके पर ही निलंबन की कार्रवाई करने के अधिकार है. जिसको लेकर मेलघाट के अधिकारी व कर्मचारियों में दहशत का वातावरण है.
पंचायतराज समिति के आगमन को लेकर जिले के सभी विधायकों की 6 अक्तूबर को बैठक होने वाली है. पंयातराज समिति धारणी, चिखलदरा तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जि.प. शाला, ग्रामपंचायत कार्यालय व आंगनवाडी केंद्रा को भी भेंट देगी. बता दे कि दस वर्ष पूर्व पंचायतराज समिति व्दारा अनियमितता पाए जाने पर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया था. इसी वजह से चिखलदरा, धारणी तहसील के जिप व पंचायत समिति कर्मचारी,शिक्षकों व ग्रामसेवकों में दहशत व्याप्त है. 6 अक्तूबर को शासकीय विश्रामगृह अमरावती में समिति प्रमुख विधायक संजय रायमुलकर के साथ मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल व जिले के सभी विधायकों की बैठक होगी.

Related Articles

Back to top button