विदर्भ

मध्यवर्ती बैंक के सदस्य पूरण मोहोड के साथ धोखाधडी

सहायक निबंधक से लगाई न्याय की गुहार

दर्यापुर/दि.29– दर्यापुर तहसील के येवदा विविध कार्यकारी सेवा संस्था मर्या येवदा र. न. के सचिव सुनील धावडे व अमरावती मध्यवर्ती सहकारी बैंक शाखा येवदा ने कर्ज मामले में सोसायटी सभासद पूरण पांडुरंग मोहोड की ठगी करने के संबंध मेें एक मामले में दिगांबर पिंजरकर सहायक निबंधक सहकारी संस्था कार्यालय के पास न्याय मिलने संबंध मेें पूरण मोहोड ने अनेक बार शिकायत की थी. अखेर दिगांबर पिंजरकर सहायक निबंधक कार्यालय ने 28 मार्च को दोपहर 1 बजे प्रस्तुत मामले मेें लिखित पत्र देकर सुनवाई के लिए पूरण मोहोड को इस कार्यालय में अपनी पैरवी करने के लिए उपस्थित रहने का कहा. परंतु स्वयं दिगांबर पिंजरकर सहायक निबंधक व सचिव सुनील धावडे उपस्थित न होने से पूरण मोहोड की दिशाभूल करने का प्रयास सहायक निबंधक ने करने का दिखाई दिया. जिसके कारण मोहोड ने कहा मैं सुनवाई के लिए उपस्थित हो, सुनवाई के लिए आया, मेरी उपस्थिति के संबंध मेें अपने कार्यालय ने दप्तर वहित पंजीयन करने की विनती कार्यालयीन लिपिक हुबरडे से की. इसके बाद श्रीमती हुबरडे ने कामकाज प्रोसेडिंग पुस्तक में पूरण मोहोड के हस्ताक्षर लिए व अगली सुनवाई तारीख आपको दी जायेगी, ऐसा कहा. जिसके कारण पुरण मोहोड का समय बेकार गया व उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पडा. उन पर अन्याय किए जाने से पुरण मोहोड ने संबंधित अधिकारी उपस्थित न होने से उन पर शासन नियमानुसार कार्रवाई करे, ऐसा प्रसार मीडिया से अपना मत व्यक्त कर कार्रवाई की मांग की है.

Back to top button