विदर्भ

राशन कार्ड धारकों के लिए ‘मेरा राशन’ मोबाईल एप

देशभर के करोडो लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

चंद्रपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – केंद्र सरकार द्बारा राशनकार्ड लाभार्थियों के लिए देशभर में ‘मेरा राशन’ मोबाईल एप का निर्माण किया गया है. जिसमें जरुरतमंद गरीब लाभार्थी परिवारों को उचित दामों में राशन दूकानों में राशन दिया जा रहा है या नहीं तथा राशन कार्ड की वर्तमान स्थिती का पता चलेगा. ‘मेरा राशन’ मोबाईल एप को एनरॉइड स्मार्ट फोन पर लॉन्च किया गया है. जिसमें उसे इस्तेमाल करने वाले गुगल प्ले स्टेशन से डाउनलोड कर सकते है.
फिलहाल की परिस्थिती में देश में परिवार के एक सदस्य के पास स्मार्ट फोन रहता ही है. जिसमें मोबाईल एप द्बारा संपूर्ण जानकारी लाभार्थियों को प्राप्त होगी. वन नेशन वन रेशन की ओर कदम बढाने के पश्चात अब ‘मेरा राशन’ मोबाईल एप का निर्माण किया गया. जिसका लाभ करोडो लाभार्थियों को होगा इस एप में राशन कार्ड किस दूकान का है उस दूकान में किस प्रकार की सुविधा दी जा रही है यह सब देखा जा सकता है. देशभर में 69 करोड लोग नेशनल फुड सेक्युरेटी एक्ट का लाभ ले रहे है.

Related Articles

Back to top button