अमरावती/दि.21– विदर्भ में अगले कुछ दिनों में पारा 41-42 डिग्री होने के साथ स्वाभाविक रूप से पुन: तेज धूप के चटके सहन करने पडेंगे. मौसम तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने अनुमान जताया है कि मध्य भारत में पारा 2-3 डिग्री चढा रहेगा. वहीं रविवार 26 मई तक विदर्भ के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है. प्रा. बंड ने मौसम का अनुमान जारी करते हुए बताया कि पश्चिम विदर्भ के उपर 900 मीटर उंचाई पर चक्राकार हवाएं बह रही है. पश्चिम विदर्भ, मराठवाडा, तमिलनाडू पर द्रोणीय क्षेत्र बना है. अगले 5 दिन उत्तर भारत में लू की लहर चलने की आशंका भी व्यक्त की. उन्होंने बताया कि इस बीच मानसून दक्षिण अंदमान समुद्र में थोडा आगे बढा है.