विदर्भ

‘सीम व्हेरिफिकेशन पेंडिंग’ का मैसेज आया? सावधान

सायबर अपराधियों की साजिश

  • आपके साथ धोखाधडी भी हो सकती है

नागपुर/दि.1 – आप का अभी तक व्हेरिफिकेशन नहीं हुआ है, वह तत्काल करना है, आप तत्काल पूछी गई जानकारी दे, अन्यथा 24 घंटे में आपका सीम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा, इस तरह आपको अचानक फोन अथवा मैसेज आ सकता है. यह फोन अथवा मैसेज यानी आपके बेैंक खाते पर हमला करने की सायबर अपराधी व्दारा की गई तैयारी है, जिससे सावधान! इस तरह का कोई भी फोन आया तो उसे प्रतिसाद न दे. अन्यथा आपको पछताना पडेगा.
सायबर अपराधों के नए-नए प्रकार सामने आ रहे है. पहले लॉटरी लगने और नौकरी का झांसा देने वाले फोन कर सायबर अपराधी संबंधित व्यक्ति से धोखाधडी करते है. हाल ही में सायबर अपराधियों ने धोखाधडी करने के लिए नई-नई शक्ल लडाना शुरु किया है. कभी बैंक के नाम पर, कभी मोबाइल कंपनियों के नाम पर तो कभी और किसी के नाम पर वे फोन करते है और सामने वाले व्यक्ति के साथ आर्थिक धोखाधडी करते है जिससे सावधान! आपको किसी भी मोबाइल कंपनी से बोल रहा हूं, ऐसा परिचय देने वाला कॉल अथवा मैसेज आया और उसने आपका व्हेरिफिकेशन पेंडिंग है, ऐसा कहकर आपका सीम कार्ड ब्लॉक होगा, इस तरह का धाक दिखाया तो न घबराये. फोन करने वाले को कोई भी प्रतिसाद न दे, उसने भेजी हुई कोई भी लिंक डाउनलोड न करे अन्यथा आपकी आर्थिक धोखाधडी हुए बगैर नहीं रहेगी.

मोबाइल से धोखाधडी होने की शिकायत

सायबर अपराधियों ने मोबाइल से फोन कर धोखाधडी करने का प्रकार नियमित नागपुर शहर में घटीत होेते है. 2019, 2020 व 2021 इस 3 वर्ष के कार्यकाल में सायबर अपराधी के तकरीबन 10 हजार शिकायतें आयी है. उसमें से तकरीबन 2 हजार शिकायतें मोबाइल से धोखाधडी होने की है.

सुरक्षा अपने ही हाथों में

जिस तरह मोबाइल अपने हाथों में रहता है, उसी तरह सायबर अपराधी से अपनी सुरक्षा करना भी अपने ही हाथों में है. जिससे अज्ञात व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दे. कोई भी लिंक डाउनलोड करने से पहले अपने साथ धोखाधडी तो नहीं हो रही इसका विचार करे संभवत: व्हेरिफिकेशन करने के लिए प्रत्यक्ष उस कंपनी के कार्यालय में जाये. छोटीसी सतर्कता बरती तो बडा अपराध टल सकता है.
– अशोक बागुल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सायबर पुलिस स्टेशन, नागपुर

Related Articles

Back to top button