विदर्भ

मालगाडी पर चढकर हाईवोल्टेज तारों से खिलवाड

वक्त रहते रेलवे पुलिस ने युवक को उतारकर बचाई जान

* मलकापुर रेलवे स्टेशन पर पागल का तांडव
मलकापुर/ दि.17– मध्य रेलवे के मलकापुर रेलवे स्टेशन पर कल शुक्रवार की दोपहर की 12 बजे एक 25 वर्षीय युवक मालगाडी के डिब्बे पर चढ गया और हाईवोल्टेज बिजली के तार के साथ खिलवाड करने लगा. यह देखकर वहां उपस्थित यात्रियों में भगदड मच गई. रेलवे पुलिस ने वक्त रहते सतकर्ता बरतते हुए उसे नीचे उतारकर जीवनदान दिया. वह युवक मानसिक बीमार (पागल) रहने की बात सामने आयी. उसकी जान बचने के कारण उपस्थित लोंगो ने चैन की सांस ली.
रेलवे स्टेशन का डाउन प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर शुक्रवार की दोपहर मालगाडी खडी थी. इस दौरान 25 वर्षीय युवक आया और मालगाडी के उपर चढ गया. इस बोगी से उस बोगी, ऐसा टहलने लगा. हाथ उपर कर बिजली के तारों से खेलने लगा. यह बात समझ में आते ही रेलवे स्टेशन के यात्रियों में भगदड मच गई. यह बात पता चलते ही रेलवे पुलिस निरीक्षक एल. बी. चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले रेलवे की बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए बंद कर दी. इसके बाद उस युवक को बडे ही लाडप्यार से बहला-फुसलाकर नीचे उतारा. रेलवे पुलिस विभाग के गौरव खरे, समाधान सुरवाडे, स्वप्नील आकोडकर की सहायता से उन्होंने उस युवक से काफी पूछताछ की. मगर वह युवक अपना नाम, गांव नहीं बता पाया. काफी देर बात वह युवक पागल है, यह बात स्पष्ट हुई.

 

Back to top button