विदर्भ

फेज-3 में अमरावती रोड पर दौडेगी मेट्रो

खापरी आरओबी के लोकार्पण समारोह में गडकरी की घोषणा

नागपुर/दि.16 – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर मेट्रो फेज-2 में शहर के ग्रामीण भाग हिंगना, कामठी, कन्हान, उमियाधाम आदि जोडे जाएंगे और फिर मेट्रो फेज-3 से अमरावती रोड को जोडा जाएगा. उन्होंने घोषणा खापरी रेलवे ओवरब्रिज के लोकार्पण समारोह में की. साउथ एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, महापौर दयाशंकर तिवारी, सांसद कृपाल तुमाने, विकास महात्मे, दत्ता मेघे, विधायक कृष्णा खोपडे, अलिज सोले, मोहन मते, समीर मेघे, मल्लिकार्जुन रेड्डी प्रवीण दटके, नेशनल हाईवे के क्षेत्रीय अधिकारी राजीव अग्रवाल उपस्थित थे. गृहमंत्री अनिल देशमुख वीडियो लिंक से आयोजन में उपस्थित थे. गडकरी ने इस अवसर पर सिटी में 165 करोड रुपयों की लागत के तीन रोड के सीमेंटीकरण कार्य का भी भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि वर्धा से नागपुर आने-जाने वाले लोगों को खापरी के पुरानी संकरी पुलिया में ट्रैफिक जाम की दिक्कतें हुआ करती थी, लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

81 आरओबी और बनेंगे

गडकरी ने जानकारी दी कि इसी तरह के 81 और आरओबी बनाने के संदर्भ में वे बैठक लेने वाले है. इसके अलावा बूटीबोरी फ्लाईओवर, मेट्रो और अन्य रोड के जाल से नागपुर लॉजिस्टिक हब के रुप में अपनी पहचान बना रहा है. मिहान में आईटी व अन्य कंपनियों के चलते विदर्भ के युवाओं को कुछ ही वर्षो में लाखों की संख्या में रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया कि फुटाला में फाउंटेन शो, यूनिवर्सिटी कैम्पस से आरटीओ तक उडानपुल का डीपीआर भी तैयार है. उसका कार्य भी जल्द ही शुरु होगा.

Related Articles

Back to top button