विदर्भ

एमआईडीसी के डान्स बार का पर्दाफाश

21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर /दि. 11– बार के नाम पर जारी रहे डान्स बार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एमआईडीसी थाना क्षेत्र के एस. बार एंड रेस्टारेंट में यह सिलसिला शुरु था. पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी को मिली जानकारी के आधार पर रविवार मध्यरात्री के बाद यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक पांडे लेआऊट निवासी जय बलदेव हिरानी (42) के मालकी का यह बार है. पिछले काफी दिनों से यहां डान्स बार शुरु रहने की जानकारी पुलिस को मिली. इस आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा तब वहां 8 टेबल लगे हुए थे. शेष जगह पर युवती डान्स कर रही थी. कुछ युवती स्टेज पर बैठी थी और कुछ युवती नाच रही थी. युवतियों द्वारा अश्लील नृत्य किए जाने की मांग की जा रही थी. इसके लिए उन पर नोटों की बौछार भी हो रही थी. बार की संपूर्ण जानकारी एक लैपटॉप में दर्ज की जा रही थी. यह लैपटॉप पुलिस ने जब्त किया. उपायुक्त मतानी के मार्गदर्शन में निरीक्षक संजय बनसोड, संतोष खांडेकर, गजानन पवार, दिगांबर पटाडे, स्वप्नील करंडे, मनोहर राठोड, गौरव पाटिल, मंजुषा गांजूर्डे, संदीप जाधव, दीपक सराटे, अरविंद घिये, सुनील बैस, आशीष पौनीकर, धर्मेंद्र यादव के दल ने यह कार्रवाई की. इस प्रकरण 21 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें प्रमुख रुप से बार व्यवस्थापक राजू लालचंद झांबा (59) और कैशियर देवेंद्र रामकृष्ण शेंडे (38) का समावेश है. साथ ही 19 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इन सभी पर महाराष्ट्र होटल उपहार गृह और मद्यपान कक्ष में अश्लील नृत्य पर प्रतिबंध लगाने बाबत व महिलाओं की प्रतिष्ठा की सुरक्षा करनेबाबत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

* किसका आशीर्वाद?
पिछले काफी दिनों से यह डान्स बार शुरु था. किसी का आशीर्वाद रहे बगैर इतना साहस कोई नहीं कर सकता, ऐसा अनुमान है. लेकिन यह सिलसिला किसके बल पर शुरु था, या फिर प्रशासन के कुछ लोगों की इस कृत्य में सुरक्षा थी, यह अभी सामने नहीं आया है.

Back to top button