विदर्भ

गडचिरोली व चंद्रपुर जिले में भूकंप के सौम्य धक्के

गडचिरोली/दि.1 – गडचिरोली जिले के दक्षिणी हिस्से में 77 किमी के दायरे में रविवार की शाम 6.48 बजे हलके व मध्यम स्वरूप का भूकंप महसूस हुआ. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 दर्ज की गई. हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की कोई जीवित अथवा वित्तीय हानी नहीं हुई है. इसके साथ ही चंद्रपुर जिले के गोंडपिंपरी परिसर में भी भूकंप के सौम्य धक्के महसूस किये गये. इस भूकंप का केंद्र बिंदू सिंरोचा तहसील अंतर्गत प्राणहिता नदी के निकट जाफराबाद चक के आसपास बताया गया है.
बीती शाम गोंडपिंपरी शहर के साईनगरी परिसर में कई लोगों को जमीन के भीतर कंपन महसूस हुआ. जिसकी वजह से लोगों में भय व्याप्त हो गया है और देखते ही देखते भगदड भी मच गई. कई लोग अपने घरों से निकलकर बाहर खुले मैदानों में आ गये. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के अहेरी व तेलंगना के बेल्लमपल्ली व आदिलाबाद परिसर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.

Back to top button