धामणगांव रेलवे/दि.15 – तहसील के गिरोली परिसर में स्थित एक खेत में लगी आग से लाखों रुपए के गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. खेत से गुजर रहे बिजली के तार में स्पार्किंग होने के कारण आग लगने का आरोप किसान गोपाल देशमुख ने लगाया.
गिरोली खेत परिसर में किसान गोपाल देशमुख का खेत है. उस खेत में लगभग तीन एकड जमीन में गन्न की फसल है. महावितरण के बिजली के तार उनके खेत से गुजर रहे है. हवा के झोंके से बिजली के तार एक दूसरे से स्पर्श होने के कारण स्पार्किंग हुआ अचानक खेत के गन्न में आग लग गई. इस आग के कारण गन्ने पूरी तरह से जलकर खाक हो गये. किसान देशमुख ने बताया आग लगने के बाद गांववासियों की सहायता से आग पर काबु पाने का प्रयास किया गया. परंतु हवा के कारण आग ने रौद्ररुप धारण कर लिया और खेत के गन्ने जल गये. इस घटना की जानकारी पटवारी, कृषि अधिकारी व पुलिस थाने में दी गई. इसकी जांच कर किसान को उचित सहायता करे, ऐसी मांग किसानों व्दारा की जा रही है.