विदर्भ

राज्यमंत्री बच्चू कडू की कर्तव्यपूर्ति यात्रा पहुंची तलवेल

प्रलंबित कामों का जगह पर किया गया निपटारा

चांदूर बाजार/दि.26 – कोरोना काल में शासकीय योनाओं से वंचित सर्वसामान्य नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में कर्तव्यपूर्ति यात्रा की शुरुआत की है. कर्तव्यपूर्ति यात्रा निर्वाचन क्षेत्र के 126 गांवों में पहुचेंगी और जगह पर ही निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
कर्तव्यपूर्ति यात्रा की शुरुआत चांदूर बाजार, अचलपुर से की गई. कर्तव्यपूर्ति यात्रा चांदूर बाजार अंतर्गत आनेवाले तलवेल में गुरुवार को पहुंची. तलवेल के कृष्णराव देवतले क्रिडागंन में कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आयोजन किया गया था. जहां सभी शासकीय कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे. नागरिकों को सभी शासकीय कार्यालय की सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध करवायी गई. नागरिकों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पडा जगह पर ही समय पर उनके सभी कामों का निपटारा किया गया.
इन योजनाओं में संजय गांधी निराधार योजना,श्रावण बाल योजना, राष्ट्रीय कुटूंब अर्थसहाय योजना, बाल संवर्धन योजना, रेशन कार्ड आदि योजनाओें से जो लाभार्थी वंचित रह गए थे उन वंचित लाभार्थियों को कर्तव्यपूर्ति यात्रा के माध्यम से लाभ दिया गया. इस अवसर पर वडूरा, ब्राह्मणपुर, खरवाडी, जवला, शाहपुर, जैनपुर, शिरजगांव अर्डक के लाभार्थियों ने कर्तव्यपूर्ति यात्रा अंतर्गत शासकीय योजनाओं का लाभ लिया. इस समय राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button