राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी आत्महत्याग्रस्त परिवार को भेंट
पीडित परिवार को हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन
चांदूर बाजार/दि.8 – तहसील स्थित शिरजगांव कस्बा निवासी किसान प्रशांत सदाशिव सातपुते (40) ने 3 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू मृतक किसान प्रशांत सादशिव सातपुते के घर पहुंचे और उनके परिवार को सांत्वना दी. साथ ही स्थानीय प्रशासन को सातपुते परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए और हर संभव सहायता दिलवाने का पीडित परिवार को आश्वासन दिया.
विगत कुछ सालों से आसमानी संकट के चलते किसानों का उत्पन्न खर्च भी नहीं निकल पा रहा है ऐसे में कर्ज के बोझ से मृतक किसान प्रशांत हमेशा चिंतित रहता था. आखिरकार उसने निराश होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रशांत के परिवार में पत्नी तथा छोटी-छोटी लडकियां है. एक साल पूर्व प्रशांत के पिता सदाशिव सातपुते का बीमारी के चलते निधन हो गया था. प्रशांत के पास मात्र ढाई एकड खेती है तथा परिवार में मां एक भाई व तीन बहनों की जिम्मेदारी प्रशांत पर थी. खेत में हुए नुकसान के चलते व कर्ज के बोझ से चिंतित प्रशांत ने आखिरकार आत्महत्या कर ली. जिसमें राज्यमंत्री बच्चू कडू ने उसके परिवार को भेंट देकर सांत्वना दी और परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए.