राज्यमंत्री कडू ने किया जिला बैंक चुनाव प्रचार का श्रीगणेश
घर-घर पहुंचकर की मतदाताओं से चर्चा
-
बेंडोजी महाराज मंदिर में की महाआरती
चांदूर रेल्वे/दि.20 – राज्य के जलसंपदा शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आगामी जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव के लिए प्रचार का श्रीगणेश किया और मतदाताओं के घर तक पहुंचकर उनसे चर्चा कर उनकी राय जानी. शनिवार को राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जिले का दौरा किया जिसमें वे चांदुर रेल्वे तहसील पहुंचे और टेंभूर्णे स्थित हाल ही में स्थापित गजानन मंदिर को सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर उन्होंने घुृईखेड वासियों के अतिक्रमण की समस्याएं भी सुनी साथ ही समाजमंदिर बनाने का भी आश्वासन दिया.
घुईखेड में राज्यमंत्री बच्चू कडू का भव्य स्वागत किया गया. उसके पश्चात उन्होंने पूर्व जिप सदस्य प्रवीण घुईखेडकर के निवासस्थान को सदिच्छा भेंट दी तथा बेंबला प्रकल्प अंतर्गत अतिक्रमण धारकों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिसमें राज्यमंत्री कडू ने तत्काल कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. गांव के बेंडोजी महाराज मंदिर में राज्यमंत्री कडू के हस्ते महाआरती की गई. इस अवसर पर प्रहार किसान संगठना के जिलाध्यक्ष मंगेश देशमुख, प्रविण हेंडवे, सौरभ इंगले, किशोर कडू सहित तहसील के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.