मुंबई दि.३ – यवतमाल जिले की आर्णी नगर परिषद में मानसून पूर्व काम के टेंडर में गडबडी के आरोपों की 8 दिन में जांच होगी. दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी. 3 दिसंबर 2019 को इस मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई थी. लेकिन तकनीकी मदद के लिए उन्होंने जानकारों की मांग की. इसके बाद दो सहायक और एक शाखा अभियंता को भी जांच में मदद करने को कहा गया. भाजपा के डॉ. संदिप धुर्वे, सुधीर मुनगंटीवार आदि सदस्यों ने जांच में देरी और कार्रवाई न होने से जुडा मुद्दा सदन में उठाया था. साथ ही संबंधित अधिकारियों को तुरंत निलंबित किए जाने की मांग की. जवाब में मंत्री शिंदे ने कहा कि, प्राथमिक जांच में अगर कोई गडबडी सामने आई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.