विदर्भ

मंत्री शिंगणे ने ली रेमेडिसीवीर उत्पादन की जानकारी

वर्धा/प्रतिनिधि दि.१९ – रेमेडिसीवर इंजेक्शन का उत्पादन करने वाली वर्धा के सेवाग्राम परिसर की एमआइडीसी की जेनेटिक लाईफ सायन्सेस इस औषधि निर्मिति कंपनी को शुक्रवार को अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने भेंट देकर वहां के उत्पादन की जानकारी ली.
दूसरी लहर का कालावधि रेमेडिसीवर इंजेक्शन की किल्लत निर्माण होने पर जेनेटिक लाईफ सायन्सेस ने रेमेडीसीवीर औषधि तैयार करने की तैयारी दर्शायी है. इसके लिये केंद्रीय महामार्ग व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्र व राज्य शासन, अन्न व औषध प्रशासन विभाग तथा हैदराबाद की हेटरो मल्टिनेशनल कंपनी व्दारा किये गये सहयोग के कारण वर्धा जिले में कम कालावधि में औषधि तैयार करने के लिये मान्यता मिली होने की जानकारी उन्होंने दी.

Back to top button