विदर्भ

ब्राडगेज फेज-2 के लिए भी रेल मंत्रालय तैयार

नितिन गडकरी ने रेलमंत्री गोयल के साथ ली बैठक

नागपुर/दि.25 – ब्रॉडगेज फेज-1 को मंजूरी मिलने के बाद फेज-2 पर मंगलवार को दिल्ली में मंथन किया गया. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए रेल मंत्री पियूष गोयल को तैयार भी कर लिया है. फेज-2 के तहत उमरेड, बडसा, अमरावती और छिंदवाडा को जोडने का लक्ष्य रखा है. पहले चरण में 240 किलोमीटर रेल रूट था. जबकि दूसरे चरण में 420 किलोमीटर को ब्रॉडगेज से जोडा जाएगा. कुल रूट लगभग 700 किलोमीटर का हो जाएगा. ब्रॉडगेज मेट्रोल को निजी एयरलाइंस की तर्ज पर निजी कंपनियों की ओर से संचालित करने का प्रस्ताव है. इस मेट्रो को कंपनियों के नाम से ही संचालित किया जाएगा. जिस तरह से विभिन्न एयरलाइंस उस संबंधित कंपनी के नाम से संचालित होती है. हालांकि इसका किराया तय करते समय सरकार की भूमिका भी अहम होगी. केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में रेल्वे बोर्ड के अधिकारी महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित, एनएचएआई के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button