विदर्भ

नाबालिग लडकी का गला घोटकर हत्या

आरोपी गिरफ्तार, दाभा परिसर की घटना

बुलढाणा/ दि.28 – मोताला तहसील के नाईक नगर निवासी बकरियों को चराने के लिए गई 13 वर्षीय लडकी की 24 मई को गांव के पास दाभा परिसर में लाश मिली थी. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नाबालिग लडकी का गला घोटकर हत्या किये जाने की बात स्पष्ट हुई. इसपर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में मृत लडकी की मां सुनीता सुभाष राठोड (28) ने दी शिकायत पर पुलिस ने 26 मई की देर रात हत्या का अपराध दर्ज किया है. इस मामले में नाईक नगर में ही रहने वाले आरोपी गोविंद रंगलाल चव्हाण को धामणगांव बढे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लक्ष्मी सुभाष राठोड यह मृत लडकी का नाम है. 24 मई को वह लडकी दाभा परिसर में बकरी चराने गई थी. उस लडकी की हकीकत में किसी वजह से हत्या की गई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Back to top button