विदर्भ

नाबालिग बेटे ने पिता को मार डाला

कलमना पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

मां के चरित्र पर संदेह कर पिता प्रताडित करता था
नागपुर/ दि. 22- मां के चरित्र पर संदेह करते हुए गालियां देकर मां को काफी प्रताडित करनेवाले पिता की 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने चाकू से सपासप वार किया. यह सनसनीखेज घटना 7 मार्च की रात 9 बजे कलमना पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. इलाज के दौरान घायल पिता की मौत हो गई. पुलिस ने मां और बेटे के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है.
प्रताप नामदेव कुलमेथे (40, प्लॉट नं. 39, शनि मंदिर के पीछे, बजरंग नगर, कलमना) यह चाकू के हमले में मारे गए व्यक्ति का नाम है. चंदा प्रताप कुलमेथे (35)े व 17 वर्षीय नाबालिग बालक यह हत्यारोपियों के नाम है. प्रताप उसकी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए गालियां देकर सब्जी काटने का चाकू लेकर चंदा को मारने के लिए दौडा. चंदा ने चाकू पकडकर खींचा जिससे उसका हाथ कट गया. तब चंदा ने चीख पुकार शुरू की. मां की आवाज सुनकर बाजू के कमरे से दौडकर बेटा सहायता के लिए आया. उसने गुस्से में आकर प्रताप के हाथ से चाकू छुडाया और उसी चाकू से सपासप वार कर दिए. जिसके कारण प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान कल 21 मार्च को मौत हो गई.

Back to top button