अल्पसंख्यांक युवकों ने प्रहार में लिया प्रवेश
शिवजयंती पर शिवपूजन, विकलांग सम्मेलन व मिष्ठान्न भोजन
चांदूर बाजार/दि.23 – छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती विभिन्न उपक्रमों के तहत मनाई गई. अल्पसंख्यांक युवकों ने इन उपक्रमाेंं में भाग लेते हुए प्रहार के राज्यमंत्री बच्चू कडू की उपस्थिति में प्रहार पार्टी में प्रवेश लिया. साथ ही शिवजयंती उत्सव शिवपूजन से मनाया गया. राज्यमंत्री कडू ने इसके बाद विकलांग सम्मेलन आयोजित किया. उपस्थित विकलांगों को मिष्ठान्न भोजन व निराधार महिलाओं के मेधावी बच्चों को प्रति 5 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान वितरित किया गया.
छत्रपति शिवराय चौक स्थित पुतले का राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते पूजा करने के बाद बच्चू कडू ने अपने विचार रखे. प्रहार के शेख फारुख शेख कादर के नेतृत्व में कई युवाओं ने प्रहार में प्रवेश किया. प्रहार शहर अल्पसंख्यांक उपाध्यक्ष पद पर मो.नाजीम शे.अकील, सचिव पद पर अदिल शहा गुलाब शहा की नियुक्ति की गई. जकी उल्क को सदस्य के रुप में चुना गया. मंत्री बच्चू कडू के हस्ते निवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सत्कार किया. इस समय तहसील अध्यक्ष संतोष किटुकले, मंगेश देशमुख, रहेमान भाई, हाजी सोहेल समेत प्रहार के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.