नागपुर/प्रतिनिधि दि.१३ – पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लाल मिर्च के दाम बढे है. पिछले साल लाल मिर्च के दाम 100 से 125 रुपए प्रतिकिलो थे इस साल बढकर 180 रुपए से बढकर 200 रुपए तक जा पहुंचे है. एक ओर कोरोना संक्रमण की वजह से सामान्य जनता के हाल हो रहे है उसमें खाद्य तेलों के भी भाव बढ रहे है. सोयाबीन व सनफ्लॉवर के दाम आसमान को छू रहे है अब मिर्ची के भी दाम बढने से महिलाओं व भोजन बनाने वालो का बजट बिगडने का समय आ चुका है.
दर्जे के अनुसार लाल मिर्च के दाम अलग-अलग दिखाई दे रहे है. खुदरा बाजार में मिर्ची के दाम बढे हुए है. फिलहाल मिर्ची की आवक शुरु है. किंतु कोरोना की पार्श्वभूमि पर पाबंदी के चलते माल कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है. जिसकी वजह से दाम बढ रहे है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है. मिर्च की जमाखोरी का फटका ग्राहकों को लग रहा है. वर्तमान स्थिति में बाजारों में 25 से 30 हजार मिर्ची के बोरों की आवक हो रही है. इस साल मिर्च का उत्पादन अच्छा है. किसानों की ओर से लाया गया माल कोल्ड स्टोरेज में स्टोर किया जा रहा है और वहीं से माल बाजारों में आ रहा है.