विदर्भ

परतवाडा का मिर्ची चोर फिल्मी स्टाइल में भागा

अचलपुर बाजार समिति में करता था चोरी

परतवाडा/दि.19 – अचलपुर कृषि उपज बाजार समिति के मिर्ची बाजार से पिछले कुछ माह से लाल मिर्ची चोरी हो रही है. 18 से 25 वर्ष आयु के तीन युवक बडे ही चालाकी के साथ बाजार परिसर से चोरी की मिर्ची बाहर निकालते है और परतवाडा में रोजाना थोक सब्जी बाजार के व्यापारियों को बेचते है. यह मामला कल बुधवार के दिन उजागर हुआ. परंतु मिर्ची चोर फिल्मी स्टाइल में भागने में सफल रहा.
मिर्ची मालक रोजाना के थोक सब्जी बाजार में बुधवार के दिन घुमने गए, तब वह चपटा मिर्ची सब्जी बाजार के एक विक्रेता के पास दिखाई दी. मिर्ची मालक ने अपने खेत का माल पहचान लिया. व्यापारी के पास मिर्ची पहुंचने की जानकारी हासिल की. तब उसी परिसर में 18 वर्षीय युवक होने की बात पता चली. उस चोर को पकडकर दुकान के सामने बिठाया. उससे पूछताछ करते समय मोबाइल बजा. बात खत्म होते ही वह वहां से सीधे भाग निकला. आगे उसके लिए कुछ दूरी पर खडे मोटर साइकिल पर बैठकर वह हवा की तरह तेजी से गायब हो गया. फिलहाल मिर्ची चोर की चर्चा मिर्ची से ज्यादा तेज चल रही है.

* यार्ड में सीसीटीवी कैमरे नहीं
मिर्ची चोरी के बारे में बुधवार को एक व्यापारी का फोन आया था. मिर्ची यार्ड में सीसीटीवी कैमरे नहीं है, परंतु उस गेट पर कर्मचारी तैनात रहते है.
– अमर वानखडे,
सचिव, अचलपुर बाजार समिति.

Related Articles

Back to top button