विदर्भ

मिशन मनपा के लिए कार्यकर्ता काम पर लगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का प्रतिपादन

नागपुर/ दि.8 -आगामी मनपा चुनाव यह अपना लक्ष्य है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मिशन के तौर पर प्रयास करना होगा. जिसमें तमाम कार्यकर्ता अभी से तैयारी में लगे, आगामी काल में जनता को न्याय दिया जाएगा ऐसा विश्वास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने व्यक्त किया. वे उनके जन्मदिन पर शहर कांगे्रस अध्यक्ष विधायक विकास ठाकरे व्दारा आयोजित अभिष्ट चिंतन समारोह में बोल रहे थे.
प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, भाजपा ने जनता की अपेक्षा भंग की हैं. महंगाई की वजह से सर्वसामान्य जनता त्रस्त हैं. सत्ता हासिल करने के लक्ष्य को लेकर अब सभी कार्यकर्ता तैयारी के साथ मैदान में उतरकर कठोर परिश्रम करे, तो यश निश्चित ही मिलेगा. ऐसा प्रतिपादन उन्होंने व्यक्त किया. इस अवसर पर विधायक अभिजीत वंजारी, प्रदेश कांगे्रस महासचिव विलास मुत्तेमवार, उद्योग व व्यापारी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कोटेचा, उत्तर भारतीय सेल प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे उपस्थित थे.

Back to top button