यात्रियों की सहायता के लिए विधायक अडसड की समय सूचकता
आठ घंटे बाद 70 यात्री सकुशल पहुंचे अपने घर
धामणगांव रेलवे/दि. 12– माना में सोमवार को अतिवृष्टि के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी और गिट्टी बह जाने से मध्य रेल भुसावल मंडल द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर रेल यातायात रोकी गई. इसमें वर्धा भुसावल पैसेंजर ट्रेन का भी समावेश था. इस पॅसेंजर में ग्रामीण क्षेत्र के यात्री सफर कर रहे थे. जिनमें धामणगांव रेलवे के करीब 70 यात्रियों का समावेश था. कुछ यात्रियों ने विधायक प्रताप अडसड को फोन कर इस बारे में सूचित किया. जिसके तुरंत बाद विधायक अडसड ने समय सूचकता दिखाई.
अकोला के विधायक रणधीर सावरकर और मुर्तिजापुर के विधायक हरिश पिंपले से संपर्क किया. तथा मुर्तिजापुर के डिपो प्रमुख से बातचीत की और उन्हें धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे के लिए दो बसें छोडने के निर्देश दिए. रात के समय दो बसें छोडी गई. और धामणगांव रेलवे व चांदुर रेल्वे के यात्रियों को घर सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था की गई. विधायक प्रताप अडसड रात 8 बजे से तो मध्यरात्रि 3.30 बजे तक लगातार यात्रियों के साथ संपर्क में रहे. आठ घंटे के बाद धामणगांव रेलवे और चांदुर रेलवे के करीब 70 यात्री अपने घर सकुशल पहुंचे.