विदर्भ

विधायक भुयार ने ली जलापूर्ति योजना की समीक्षा

प्रस्थापित कामों को तेजी से पूरे करने के निर्देश

मोर्शी/दि.11 – गरमी के मौसम में मोर्शी-वरुड तहसील में पानी की कमी न होने पाये, इस बात की सावधानी बरतने तथा योजना में प्रस्तावित कामों को तेजी से पूरा करे, जलजीवन मिशन के जलापूर्ति योजना के काम तथा प्रलंबित मामलों को तेजी से पूरा करें. किसी भी संदर्भ में प्रशासकीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसी चेतावनी विधायक देवेंद्र भुयार ने जलापूर्ति योजना की समीक्षा के समय संबंधित अधिकारियों को दी.
संभावित जलकिल्लत निवारण उपाय योजना व विभिन्न जल योजनाओं की समीक्षा विधायक देवेंद्र भुयार की अध्यक्षता में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के प्रादेशिक कार्यालय में ली गई. इस बैठक में विधायक देवेंद्र भुयार के साथ मजीप्रा के अभियंता गवाणकर, अभियंता सोलंके, सिंचाई विभाग के अभियंता सावंत, उपअभियंता वानखडे, उपसंभागीय अभियंता देशमुख समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण परिसर के गाव, बस्तीयों में रहने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए दरदर भटकना न पडे, महिलाओं की सुविधा के लिए हर घर तक नल व्दारा शुध्द जलापूर्ति करने के लिए विधायक भुयार ने पिछले दो वर्षों से सरकार के पास लगातार प्रयास कर मोर्शी व वरुड तहसील की जलापूर्ति के लिए करोडों रुपयों की निधि उपलब्ध कराई. इस जलापूर्ति योजना की समीक्षा लेते हुए विधायक देवेंद्र भुयार ने काम तेजी से निपटाने के कडे निर्देश दिये है.

Related Articles

Back to top button