विदर्भ

विकास कामों के लिए विधायक भुयार ने करवायी निधि मंजूर

2 करोड की निधि से तहसील के रास्तों का होगा कायापलट

मोर्शी/ दि.26– मोर्शी तहसील के अनेक रास्तों की दयनीय अवस्था को देखते हुए इन रास्तों की मरम्मत करने हेतु विधायक देवेंद्र भुयार व्दारा सतत प्रयास किए गए थे और निधि की मांग की गई थी. मोर्शी तहसील के 19 गांवों में सीमेंट कांक्रीट रास्ते के निर्माण कार्य के लिए 2 करोड रुपए की निधि राज्य शासन व्दारा मंजूर की गई ऐसी जानकारी विधायक देवेंद्र भुयार व्दारा दी गई. मंजूर की गई निधि से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत मोर्शी तहसील के ग्रामीण भाग के सीमेंट रास्तों पर पेविंग ब्लाक बिछाने का कार्य किया जाएगा और 19 गांवों के रास्तों की मरम्मत का काम किया जाएगा.
शहर व तहसील के विविध विकास कामों के लिए विधायक भुयार ने अब कमर कस ली है. उनके व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हिवरखेड, दापोली, डोंगरयावली, पाला, खानापुर, उत्खेड, खेड, तरोडा, आष्टोली, कोंडवीहीर, पर्डी, सिंभोरा, पिंपलखुटा, निंभी, तलणी, येरला, रिद्धपुर, दाभेरी गांव के लिए 10 लाख रुपए तथा हंबाडा के लिए 20 लाख रुपए मंजूर किए गए है. इस प्रकार से रास्तों के काम व अन्य विकास कामों के लिए 2 करोड रुपए की निधि शासन व्दारा उपलब्ध करवायी गई है निधि उपलब्ध करवाने पर मोर्शी तहसील के नागरिकों ने विधायक देवेंद्र भुयार का आभार व्यक्त किया.

Back to top button