विदर्भ

विविध उपक्रमों के साथ मनाया विधायक भुयार का जन्मदिन

नेत्र जांच व रक्तदान शिविर के साथ अपंगों को साइकिल वितरण

वरुड/दि.2 – विधायक देवेंद्र भुयार का जन्मदिन विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ मनाया गया. जिसमें स्थानीय शेतकरी भवन में रक्तदान शिविर व नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था. साथ ही अपंगों को साइकिल का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुयार की मां निर्मला भुयार व बहन सरिता आमदरे ने विधायक भुयार को कुमकुम तिलक कर शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर उनकी मां निर्मला भुयार व पिता महादेवराव भुयार का पूर्व जिप अध्यक्ष रमेशपंत वडसकर के हस्ते सत्कार किया गया.
विधायक भुयार के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 88 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस समय महात्मे आय अस्पताल नागपुर की ओर से नेत्रजांच की गई जिसमें 401 मरीजों ने अपने नेत्रों की जांच करवायी. उसी प्रकार कोरोना काल में तहसील के पत्रकारों का कोरोना योद्धा के रुप में सत्कार किया गया. जिसमें संजय खासबागे, विलास पाटिल, योगेश ठाकरे, स्वप्नील आजानकर, अविनाश बनसोड, चंद्रकांत भड, निलेश लोणकर, प्रदीप बहुरुपी, सचिन वानखडे, महेंद्र हरले, गिरधर देशमुख प्रभाकर लायदे का समावेश है.
इस अवसर पर चिंचरगव्हाण के किशोर ढोले, वरुड के सुनील वीरखडे, बल्लू नारकरे, संजय मालोदे, मालखेड के देवीदास ठाकरे, वाडेगांव के मनोहर मोरे, शेंदुजनाघाट के पवन गुल्हाने, करजगांव के रमेश सलामे, वाठोडा के निलेश तायवाडे, बहाडा के निलेश सुधारकर, पुसला के आकाश बागडे, राजुरा की तनवी वानखडे, माणीकपुर के नरेंद्र कुमरे, बेसखेडा की सावित्री बोरीवाल को साइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर तहसील के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आयुषमान आरोग्य कार्ड का भी वितरण किया गया.
इन लाभार्थियोें मे हरिदास दुपारे, मारोती बागडे, देवीदास गोंडाने, अरविंद चापले, नरेंद्र चापले, अमर हिवराले, रमेश जोगेकर, राजू गेडाम, रंजना बावणे, चंद्रशेखर खोब्रागडे, मनोज पाटिल का समावेश है. इस समय पूर्व जिप अध्यक्ष रमेश्पंत वडसकर, राष्ट्रवादी कांगे्रस के तहसील अध्यक्ष बालू कोहले, जिप सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, पूर्व सभापति निलेश मागर्दे, पूर्व सभापति राजाभाऊ कुकडे, स्वाभिमानी शेतकरी संगठना के संदीप खडसे, रमेशराव श्रीराव, पार्षद महेंद्र देशमुख, कमलाकर पावडे, राष्ट्रवादी कांगे्रस के शहर अध्यक्ष जितेंद्र शाह, प्रभाकर काले, संजय कानूगो, विकास उघडे, संजय डफरे, ऋषिकेश राउत, अजय चोरडे, निखिल बनसोड, भूषण चौधरी, गोपाल गोहत्रे, जावेद काजी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button