विदर्भ

विधायक देवेंंद्र भुयार ने की प्रधान सचिव के साथ बैठक

बाढग्रस्तों के पुर्नवसन को लेकर की चर्चा

वरुड/दि.३१ – मोर्शी,वरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य के प्रधान सचिव किशोर राजे निंबालकर के साथ बैठक, में वरुड तहसील के बाढग्रस्तों के पुर्नवसन को लेकर चर्चा करते हुए पुर्नवसन के पिछले १० वर्षो से रुके हुए कार्यो को शुरु करवाने की मांग की. वरुड तहसील में १९९१ में आयी बाढ की वजह से हातुर्णा, पलसवाडा, भापकी इन गांवों के नागरिकों का सुरक्षित स्थान पर पुर्नवसन किया जाए उसी प्रकार चिंचरगव्हाण, देउतवाडा, मोर्शी खुर्द, वेढापुर, पवनी, सुरली, पोरगव्हाण, घोराड, खानापुर, वाठोडा, चांदस, शाहपुर, अमडापुर, हातुर्णा, शिघोरी, उदयपुर, आमनेर, कुरली, गणेशपुर, सावंगी, मालखेड, पुसला, वाडेगांव इन सभी गांवों में बडा नुकसान हुआ था.
इन गांवों का अंशत: या पूर्णत: पुर्नवसन किया गया था. इस विषय को लेकर विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य की प्रधान सचिव किशोर राजे निंबालकर से बैठक में चर्चा कर बाढग्रस्तों को न्याय दिलाने की मांग की. १९९१ में आयी बाढ की वजह से गांव के रास्ते, नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. जिसमें निधि उपलब्ध करवाने की मांग भी विधायक भुयार ने प्रधानसचिव से की. वरुड तहसील अंतर्गत आने वाले भापकी, हातुर्णा, पलसोना के प्रकल्पग्रस्त किसानों की समस्या का निराकरण करने व उन्हें न्याय दिलाने की मांग भी देवेंद्र भुयार ने की. पिछले १० वर्षो से बाढग्रस्तों का पुर्नवसन नहीं किया गया. तत्काल पुर्नवसन कर इन गांवों में ग्राम पंचायत, शाला, सार्वजनिक शौचालय, नाली, रास्ते आदि सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की भी मांग बैठक में विधायक भुयार ने की.

Related Articles

Back to top button