विदर्भ

विधायक कांबले ने डीएचओ को कहे अपशब्द

वर्धा/दि.11 – जिले की देवली तहसील के ग्राम नाचनगांव में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कोरोना जांच शिविर के आयोजन को लेकर कांग्रेस विधायक रणजीत कांबले ने तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण धमाने तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय डवले के साथ गाली गलौच की. राजपत्रित वैद्यकीय अधिकारी संगठन ने सोमवार को जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार को निवेदन सौंपकर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने और ऐसा न होने पर मंगलवाल से कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी. साथ ही डीएचओ डॉ.डवले ने सोमवार को वर्धा शहर थाना पहुंचकर इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर जांच जारी है.
इस दौरान विधायक रणजीत कांबले व स्वास्थ्य अधिकारी के बीच मोबाइल पर हुए वार्तालाप की ऑडियो क्लीप भी वायरल हो गई है. बताया जाता है कि र विवार को आयोजित इस शिविर की जानकारी विधायक कांबले को नहीं दी गई जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने गालीगलौच की. इस संबंध में विधायक कांबले से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Back to top button