-
कम्पुयटर, टेबल, सीसीटीवी स्क्रीन, कुर्सी की तोडफोड
-
सात लोगों पर अपराध दर्ज
-
महावितरण कर्मचारियों का कामबंद आंदोलन का इशारा
वरुड/दि.18 – बकाया बिजली बिल वसूली की सख्ती की कार्रवाई और कनेक्शन कटऑफ मुहिम के विरोध में मनसे का गुस्सा फुट पडा. जिसके बाद शेंदुजना घाट के महावितरण कार्यालय पर मनसे के कार्यकर्ताओ ने जमकर तोडफोड कर हंगामा किए जाने का मामला उजागर हुआ है. इस दौरान महावितरण कार्यालय में संतप्त मनसे के पदाधिकारियों ने कंप्यूटर, टेबल, कुर्सी, सीसीटीवी स्क्रीन की तोडफोड की. जिसमें लाखों रुपयों का नुकसान भी बताया जा रहा है. मनसे के सात तहसील प्रमुख के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. इस घटना के पश्चात निषेध में महावितरण कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन का इशारा दिया है.
मनसे तहसील अध्यक्ष रोशन लोखंडे समेत 5 से 7 कार्यकर्ता बुधवार की दोपहर 1 बजे के दौरान शेंदूरजनाघाट स्थित महावितरण के उपविभागीय कार्यालय में पहुंचे. तब सख्ती से की जा रही बकाया वसूली की मुहिम रुकाते हुए जहां पर कनेक्शन कटऑफ किए गए है वहां बिजली आपूर्ति की जाए. ऐसी मांग कार्यकर्ताओ द्बारा की गयी थी. लेकिन मामला बिगडने से मनसे के कार्यकर्ताओं ने तोडफोड शुरु कर दी.
पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा किया गया.आगे की जांच पडताल थानेदार प्रदीप चौगावकार के मार्गदर्शन में पीआय सुनील पाटिल द्बारा की जा रही है. वहीं बिजली बिल वसूली विरोधी में की गयी तोडफोड को लेकर इस हंगामे के निषेध में सबोडीनेट इंजीनियर्स एसोसिएशन द्बारा कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कामबंद आंदोलन का इशारा दिया है.
गाली-गलौच, धक्का-बुक्की और तोडफोड
उपकार्यकारी अभियंता विनोद काले ने कार्यकर्ताओ को कहा कि बिजली बिल भरे सिवाय बिजली नहीं जोडेगें ऐसा कहा. इस दौरान मनसे के कार्यकर्ता ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर धक्का-बुक्की की व बाहर से लोहे की रॉड लाकर टेबल पर रखे कंप्यूटर, कांच, कुर्सी आदि की तोडफोड की. इस तोडफोड में सरकारी संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. पुलिस थाने में घटना के बाद उपविभागीय अभियंता विनोद काले द्बारा शिकायत दी गयी. जिसमें मनसे के तहसील अध्यक्ष रोशन लोखंडे, प्रज्जवल मानकर समेत 7 लोगो के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते धारा 353, 143, 147, 149, 427 के तहत अपराध दर्ज करते हुए फरार आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए है.