विदर्भ

दिग्रस हमले को लेकर मनसे की पुलिस स्टेशन पर घडक

आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग

दिग्रस/दि. 16 – दिग्रस में हुए मनसे पदाधिकारी पर हुए हमले को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन में धडक दी, और तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस उप विभागीय अधिकारी चंदेल से की. मनसे जिलाध्यक्ष देवा शिवरामवार व अनिल हमदापुरे, के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उप विभागीय पुलिस अधिकारी चंदेल के साथ चर्चा की व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
पुलिस उप विभागीय अधिकारी चंदेल ने बताया कि आरोपियों की तलाश करने के लिए विशेष पथक बनाए गए है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच के पश्चात आरोपियों पर अपराध दर्ज किया जाएगा. ऐसा पुलिस उप विभागीय अधिकारी चंदेल ने मनसे प्रतिनिधि मंडल से कहा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवा शिवरामावार, अनिल हमलापुरे, विकास पवार, सचिन एलंधेवार, संदीप लांडे, सादिक शेख, आकाश देशमुख, गोपाल चव्हाण, प्रशांत गौरकार, प्रतीक देशमुख, सचिन देशमुख, शुभम देशमुख उपस्थित थे.

Back to top button