दुकान से खरीदा गया मोबाइल भी हो सकता है चोरी का माल
वाशिम जिले में उजागर हुआ मामला, अपराध दर्ज
वाशिम/दि.20 – इन दिनों मोबाइल एक तरह से जीवनावश्यक वस्तुओं में शामिल हो गया है और कई तरह के फिचर्स से लैस मोबाइल फोन को खरीदने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पडते है. लेकिन किसी अधिकृत दुकान या मोबाइल शोरुम से हजारों रुपए अदा करते हुए खरीदा गया मोबाइल भी चोरी का माल हो सकता है, क्योंकि कुछ दुकानदारों द्बारा चोरों से कम कीमत में मोबाइल खरीदकर उसे फर्जी बिल के जरिए ज्यादा कीमत में बेचने का गौरखधंधा किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला वाशिम की साइबर सेल ने कारंजा लाड में उजागर करते हुए एक मोबाइल विक्रेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कारंजा लाड में रहने वाले दीपक मनवर का मोबाइल कुछ समय पहले खो गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज कराई थी. जिसके बाद की गई जांच में पता चला कि, वह मोबाइल इस समय कारंजा में ही रहने वाले अल्ताफ युसूफ कालीवाले नामक व्यक्ति के पास है. जिससे साइबर सेल द्बारा पूछताछ करने पर कालीवाले ने बताया कि, उसने यह मोबाइल कारंजा लाड स्थित सोनू मोबाइल शॉप से खरीदा है. साथ ही कालीवाले ने मोबाइल का बिल भी पेश किया. जिससे स्पष्ट हुआ कि, संबंधित मोबाइल शॉप संचालक द्बारा चोरी के मोबाइल को खरीदकर उन्हें बनावटी बिल तैयार करते हुए ग्राहकों को बेचा जा रहा है. इस मामले में सोनू मोबाइल शॉप के संचालक पर कारंजा शहर पुलिस थाना में भादंवि की धारा 403, 465 व 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया.