राजधानी एक्सप्रेस में 4 ट्रॉली बैग भरकर मिले मोबाइल
बिहार के 2 नाबालिगों ने तमिलनाडू जाकर की थी चोरी
नागपुर /दि.9– बिहार में रहने वाले 16 व 17 वर्ष आयु वाले दो नाबालिग लडकों ने बिहार से तमिलनाडू जाकर कांचीपुरम जिले के ओरागडम पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोबाइल के शोरुम में सेंध लगाकर 8 लाख रुपए मूल्य के 82 मोबाइल चूरा लिए थे और इन सभी मोबाइल को 4 ट्रॉली बैग में भरकर वे राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो गए थे. उधर कांचीपुरम पुलिस में चोरी की शिकायत मिलते ही सीसीटीवी फूटेज के जरिए आरोपियों की खोजबीन शुरु हुई और दोनों आरोपियों के राजधानी एक्सप्रेस में बैठकर नागपुर की ओर जाने की जानकारी मिलते ही कांचीपुरम पुलिस ने नागपुर आरपीएफ को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ट्रेन के नागपुर पहुंचते ही आरपीएफ के दल ने ट्रेन में जांच पडताल करनी शुरु की. परंतु इसी दौरान ट्रेन आगे के लिए चल पडी. लेकिन आरपीएफ के पथक ने चलती ट्रेन में अपनी जांच शुरु रखी और आखिरकार कटोल स्टेशन के पास बी-9 कोच में बैठे दोनों आरोपियों को धर दबोचा. जिनके पास से 4 बडे सुटकेस में भरे हुए मोबाइल को जब्त किया गया.
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडू ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली होते हुए बिहार जाकर मोबाइल बेचने और उससे मिले पैसों से ऐश करने की योजना दोनों नाबालिगों ने बनाई थी. साथ ही कांचीपुरम से निकलकर 1200 किमी दूर नागपुर तक पहुंच जाने के चलते वे दोनों काफी हद तक बेफिक्र भी हो गए थे. लेकिन नागपुर आरपीएफ के दल ने उन्हें धर दबोचा.