गुढीपाडवा पर्व पर मोदी और भागवत आएंगे एक मंच पर

नागपुर /दि. 20- 30 मार्च को गुढीपाडवा के पावन पर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत एक मंच पर आने की संभावना है. 30 मार्च को गुढीपाडवा पर्व पर माधव नेत्रालय की नई इमारत के भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया है. माधव नेत्रालय आय इन्स्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित है. फिलहाल यह नेत्रालय वर्धा रोड पर स्थित गजानन नगर में अपनी सेवाएं दे रहा है.
माधव नेत्रालय की नई इमारत हिंगणा रोड पर वासुदेव नगर, मेट्रो स्टेशन के समीप 6.8 एकर परिसर में प्रस्तावित है. यह नेत्र संस्था में मरीजों को अत्याधुनिक सेवा दी जाएगी. गुढीपाडवा के दिन सुबह 10 बजे संस्था की ओर से नई इमारत के भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया है. भूमिपूजन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गोविंद गिरी महाराज, अवधेशानंद गिरी महाराज उपस्थित रहेंगे.