नागपुर/दि.04– देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मीयां बढ गई है. सत्तारुढ भाजपा ने पहले से ही तैयारी शुरु की है. दो दिन पार्टी के 195 उमीदवारों की सूची भी घोषित की गई है. नेताओं के दौरे भी बढ गए है. पांच दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदर्भ के यवतमाल जिले को भेंट दी थी. वहां जाने के लिए वें पहले नागपुर आए थे और आज फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर हवाईअड्डे पर सुबह आगमन हुआ. यहां से वें तेलंगना गए. इन दोनों अवसर पर उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री के सोमवार को नागपुर आने की जानकारी हवाईअड्डे पर लगाए गए सुरक्षा बंदोबस्त पर से कुछ दिनो पूर्व प्राप्त हुई थी. आज ही के दिन भाजयुमो का राष्ट्रीय सम्मेलन नागपुर में आयोजित रहने से वें इस कार्यक्रम में आने की चर्चा राजनीतिक क्षेत्र में थी. लेकिन रविवार को नरेंद्र मोदी के दौरे बाबत अधिकृत जानकारी भाजपा कार्यालय को मिली. प्रधानमंत्री नागपुर मार्ग से तेलंगना जाएगे और उसके पूर्व वें हवाईअड्डे पर नागपुर भाजपा के कुछ पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे, ऐसा कहा गया. मोदी सुबह 10 बजे के दौरान नागपुर हवाईअड्डे पर पहुंचे. उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा नेता उपस्थित थे. पांच दिनों में दो दफा गडकरी को मोदी के स्वागत का अवसर मिला. भाजपा द्वारा घोषित की गई लोकसभा उमीदवारों की पहली सूची में गडकरी का नाम न रहने से राजनीतिक क्षेत्र में तर्कवितर्क लगाए जा रहे है. ऐसे में आज फिर से मोदी-गडकरी की पांच दिनों में दूसरी भेंट हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से संवाद किया, इसकी चर्चा है.