मोर्शी/दि.1 – राष्ट्रीय हाथी रोग नियंत्रण पथक अमरावती अंतर्गत उपपथक मोर्शी कार्यक्षेत्र के अंबाडा गांव के हत्ती रुग्णों को मॉरबिडीटी किट का वितरण दूसरे चरण के कार्यक्रम में किया गया. इस किट वितरण की शुरुआत 10 मार्च को मोर्शी उपजिला अस्पताल से की गई. अमरावती जिले के जिला हिवतााप अधिकारी डॉ.शरद जोगी व जिला हत्तीरोग अधिकारी डॉ. जुनेद के मार्गदर्शन में वितरण किया जा रहा है.
अंबाडा में 31 मार्च को जिला परिषद सदस्य सारंग खोडस्कर, सरपंच रुपाली कडू, रुग्ण कल्याण समिति के सदस्य रुपेश ढोले, सतीश बेहरे, सुधीर उघडे, प्रशांत खोब्रागडे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश जयस्वाल, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. हेमंत महाजन, डॉ. रुपाली पाटील, डॉ. रेणुका ठाकरे, सीएचओ शुभम वानखडे के हाथों किट का वितरण किया गया. इस समय स्वास्थ्य सहायक विनायक नेवारे, विनय शेलुरे, सुरेश राठोड, सुधाकर कडू, प्रकाश मंगले, सदाशिव हुलगुंडे,राधाकिसन वैद्य,चंद्रसेन जाधव,राहुल भोसले व अंबाडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे.