विदर्भ में 10 लाख से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी
सोमवार को 3,080 मरीज बढे तथा 6,917 कोरोना मुक्त हुए

नागपुर/दि.26 – विदर्भ में अब तक 10,66,155 कोरोना पॉजीटीव मरीज पाए गए. जिसमें से 10 लाख 304 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दी. विदर्भ में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों का प्रमाण 93.82 फीसदी है. अब तक 19 हजार 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में विदर्भ में 45 हजार 592 कोरोना बाधितों पर उपचार शुरु है.
सोमवार को 3 हजार 80 नए कोरोना बाधित मरीज पाए गए तथा 6 हजार 917 मरीज ठीक हुए है. विदर्भ में 24 घंटों में 102 मरीजों की मौत हुई है. सोमवार को बुलढाणा व अमरावती जिले में कोरोना बाधित मरीजों की संख्या नागपुर की तुलना में अधिक थी. अमरावती जिले में नए कोरोना बाधित मरीज 525, बुलढाणा जिले में 478 तथा नागपुर जिले में 470 मरीज पाए गए. उसी प्रकार नागपुर में नए 25 कोरोना बाधित मरीजों की मौत दर्ज की गई.
वर्तमान स्थिति में नागपुर जिले में 10 हजार 848 सक्रिय कोरोना बाधित तथा बुलढाणा जिले में 4 हजार 559, अकोला जिले में 5 हजार 875, अमरावती जिले में 7 हजार 635, यवतमाल जिले में 2 हजार 532, चंद्रपुर जिले में 4 हजार 627, भंडारा जिले में 928, वर्धा जिले में 3 हजार 526, वाशिम जिले में 2 हजार 854, गोंदिया जिले में 688 तथा गडचिरोली जिले में 1 हजार 520 कोरोना बाधितों पर उपचार शुरु है.
मंगलवार की जिला निहाय स्थिति
जिला मरीजों की संख्या मौत
नागपुर 470 25
अमरावती 525 08
यवतमाल 167 12
चंद्रपुर 234 13
वर्धा 247 06
भंडारा 119 01
गोंदिया 74 06
गडचिरोली 143 02
बुलढाणा 478 06
अकोला 288 13
वाशिम 335 10
कुल 3,080 102
- कोरोना मुक्त हुए 6,917