विदर्भ

आधे से ज्यादा स्कूलें नियमित रुप से शुरु

विदर्भ में आठवीं से बारहवीं को प्रतिसाद, छात्रों की उपस्थिति में बढोतरी

नागपुर/दि.24 – दूसरी लहर के बाद कोरोना का संक्रमण कम होने के चलते 15 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्र की आठवीं से बारहवीं तक की स्कूलें शुरु की गई थी. महिने भर से विदर्भ के आधे से ज्यादा स्कूलों में प्रत्यक्ष क्लास भरने के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढी है.
कोरोना संक्रमण के कारण सभी शाला, महाविद्यालय बंद थी. तकरीबन डेढ साल बाद कोरोना का संक्रमण कम होने से सरकार ने 15 जुलाई 2021 से आठवीं से बारहवीं के क्लास शुरु करने का निर्णय लिया. लेकिन स्कूलें शुरु करने के लिए अनुमति मिलने में दिक्कतें आ रही थी. ग्रामपंचायत की ओर से नाहरकत प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा था. पालकों की ओर से नकारात्मक प्रतिसाद होने के बावजूद भी पहले ही दिन विदर्भ की 1 हजार 769 स्कूलें शुरु हुई थी. अब महिनाभर पश्चात स्कूलें शुरु होने की संख्या आधे से ज्यादा हुई है. ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्यक्ष क्लास में विद्यार्थियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक है.
नागपुर जिले के कुल 753 स्कूलों में से 482 स्कूलें शुरु हुई हैं. 33 हजार से अधिक विद्यार्थियों की स्कूलों में हजेरी रहती हैं. भंडारा जिले में कुल 333 स्कूलें हैं. उसमें से फिलहाल 278 स्कूलें शुरु हुई हैं. गोंदिया जिले में 385 स्कूलें हैं, जिसमें से 327 स्कूलें शुरु हैं. चंद्रपुर जिले में कुल 617 स्कूलें हैं और उसमें से 329 स्कूलें नियमित रुप से शुरु हुई हैं. गडचिरोली जिले में भी कुल 259 स्कूलों में से 230 स्कूलों में क्लासेस शुरु हो चुके हैं. वर्धा जिले में कुल 429 स्कूलों में से 167 स्कूलें शुरु की गई हेै. वाशिम जिले में आज तक 142 स्कूलें शुरु की गई हैं. जिसमें से 7 हजार 840 विद्यार्थी विद्या अर्जीत कर रहे हैं. अमरावती जिले के 748 स्कलों में से 385 स्कूलें शुरु हुई हैं. बुलढाणा जिल के 941 स्कूलों में से 616 स्कूलें शुरु हो चुकी हैं. यवतमाल जिले में कुल 1 हजार 65 स्कूलों हैं. जिसमें से 795 स्कूलें शुरु हुई हैं और 54 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रहती है. अकोला जिले में भी स्कूलें शुरु हुई हैं.

फिलहाल स्कूलों की स्थिति

जिला        कुल स्कूलें    शुरु हुई स्कूलों की संख्या
नागपुर          753                 482
भंडारा            333                 278
गोंदिया          385                 327
चंद्रपुर            617                329
गडचिरोली       259                230
वर्धा               429                167
अमरावती        748                358
बुलढाणा          941                616
यवतमाल        1065               795
वाशिम             274               142

शहरी छात्रों का नुकसान

कोरोना का डर कायम रहने से बीते वर्ष माह महिने में बंद की गई शहरी क्षेत्र की स्कूलें अभी भी शुरु नहीं हुई हैं. शहरों की स्कूलें शुुरु करने के लिए सरकार उदासीन नजर आ रहा है. शहरी क्षेत्र की स्कूलें बंद रहने के कारण हजारों छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा हैं. शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी स्कूलों से वंचित रहने के कारण वे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

ऑनलाइन पर भर

बहुतांश स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन पध्दति से शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन अनेक विद्यार्थियों के पास खुद का मोबाइल नहीं रहने से वे उनके पालकों के मोबाइल पर ही शिक्षा ले रहे है. इतना ही नहीं तो पालक बाहर जाने से या मोबाइल चार्ज नहीं होने के कारण इन विद्यार्थियों की पढाई में बाधा आ रही हैं. अनेक स्कूलों के शिक्षकों ने विद्यार्थियों का वॉट्सएप ग्रुप तैयार किया है, उस गु्रप पर शिक्षक ऑडियो, वीडियो डालते है. छात्रों को जब टाईम मिलेगा तब वे घर बैठे मोबाइल पास में रहते वक्त अभ्यासक्रम देखते है.

Back to top button