-
आर्थिक परिस्थिति खराब होने से एक व्यक्ति ने जहर गटका
प्रतिनिधि/ दि.३
मोर्शी – एक २७ वर्षीय युवती का विवाह तय होने के बाद पत्रिका भी बांटना शुुरु हो गया था. इस दौरान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह घटना शहर के समर्थ कॉलोनी में शनिवार की शाम घटी. वहीं शहर के नागबाबा चौक परिसर निवासी एक ५२ वर्षीय व्यक्ति ने आर्थिक परिस्थिति खराब होने से कर्ज से परेशान होकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली. एक ही दिन दो घटना उजागर होने से मोर्शी शहर दहल गया. अंकिता रमेश उगले (२७, समर्थ कॉलोनी) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती का नाम है. रमेश उगले की पुत्री अंकिता का १२ अगस्त को विवाह होना तय किया गया था. विवाह के लिए पत्रिका बांटने का कार्य शुरु था. पत्रिका देने के लिए घर के सदस्य बाहर गए, रमेश उगले की पत्नी पत्रिका देने के लिए पडोस में गई थी. इस दौरान अंकिता ने शनिवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मोर्शी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंपी. रविवार को अंकिता के पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया गया. फिलहाल अंकिता व्दारा की गई आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. सुनील शेषराव धोटे (५२, नागबाबा चौक परिसर) यह जहर पीकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार सुनील धोटे ने पिछले वर्ष बेटी के विवाह के लिए एक बैंक से कर्ज लिया था, इसी तरह बजाज फायनान्स कंपनी से भी कर्ज उठाया था. शनिवार की रात १०.३० बजे कर्ज अदा करने की qचता में उन्होेंने अपने ही घर में जहर पी लिया. यह बात घर के सदस्य व पडोसियों को समझ में आते ही उन्हें तत्काल उपजिला अस्पताला ले जाया गया मगर तबीयत ज्यादा बिगड जाने के कारण उन्हें आगे इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. मगर इलाज के दौरान सुनील धोटे की मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है.