* एन्टीकरप्शन ब्यूरों के दल ने रंगे हाथों पकडा
मोर्शी/ दि. 29– लकडी काटकर ले जाने की अनुमति के लिए 3 हजार 400 रूपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए मोर्शी वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत उतखेड क्षेत्र के वनपाल जगदीश देविदास बलोदे को एन्टीकरप्शन ब्यूरो के दल ने रंगे हाथों धर दबोचा. यह कार्रवाई कल शुक्रवार की दोपहर 4.30 बजे की गई.
मोर्शी तहसील के चिखल सावंगी निवासी ज्योति यादवराव चोपडे के खेत के 36 सागौन के पेड कटाई करने के लिए मोर्शी वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से अनुमति ली गई थी. इसके बाद 17 अप्रैल को फिर से सागौन लडकी की अनुमति पाने के लिए मोर्शी वन परिक्षेत्र कार्यालय में आवेदन किया गया था. इस कार्यालय से आगे की कार्रवाई के लिए यह आवेदन उतखेड के वनपाल जगदीश बलोदे के पास आया था. बलोदे ने अनुमति के लिए 6 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी. इस बारे में एन्टीकरप्शन विभाग में शिकायत दी गई. इसके बाद तहकीकात करने के पश्चात एसीबी के दल ने बनाए प्लॉन के अनुसार सौदा तय हुआ. उसके बाद शुक्रवार की दोपहर उतखेड स्थित सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में जाल बिछाकर वनपाल जगदीश बलोदे को 3 हजार 400 रूपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. इसके बाद मोर्शी पुलिस थाने में बलोदे के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे, विनोद पिंजाम, वैभव जायले, आशीश जांभोले, उपनिरीक्षक सतीश किटुकले के दल ने की.