विदर्भ

बहुचर्चित केरोसिन घोटाले आरोपी निर्दोष बरी

महागांव/दि.07– विदर्भ के चर्चित 11 करोड़ के केरोसिन घोटाले के सभी आरोपियों को पुख्ता सबूतों के अभाव में महागाव कोर्ट ने मंगलवार 5 मार्च को बरी कर दिया. फिर्यादी ही फितुर होने से आरोपियों को इसका फायदा हुआ. यचिकाकर्ता अनंता उर्फ संजय नागरगोजे ने कहा कि, इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे.

साल 2005 के दौरान महगांव तहसील में केरोसिन घोटाला सामने आया था. कार्डधारकों की अवास्तविक संख्या दिखाकर केरोसिन का बढ़ा हुआ आवंटन स्वीकृत कर लाखों लीटर केरोसिन का घोटाला किया गया. बाजार भाव के हिसाब से यह घोटाला 11 करोड़ 66 लाख 40 हजार रुपये जितना बड़ा था. इस घोटाले की शिकायत अनंता नागरगोजे ने हाई कोर्ट में दायर की थी. उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस मामले में जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से खरीदी अधिकारी ने महागांव पुलिस से शिकायत दर्ज करने के बाद तत्कालीन उप जिलाधिकारी गोविंद कुबडे, जिला आपूर्ति अधिकारी भागवत सैंदाणे, महागांव तहसील के चार अर्ध-थोक केरोसिन विक्रेताओं और 32 खुदरा केरोसिन विक्रेताओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Back to top button