नदी में डूबने वाले बेटे को बचाते समय मां की भी मौत
मातृत्व दिन पर माता की ममता से दहल उठी संगम जलगांव
गेवराई/दि.10 – कपडे धोने के लिए मां के साथ गया मासूम नदी में डूब गया. उसे बचाने के लिए मां ने भी काफी प्रयास की किंतु दुर्दैव से दोनों की भी डूबने से मृत्यु हो गई. कल रविरवा को मातृत्व दिन पर मां की ममता से संगम जलगांव के ग्रामवासी दहल गए.
पल्लवी गोकुल ढाकणे (35) व समर्थ गोकुल ढाकणे यह मां-बेटे का नाम है. संगम जलगांव स्थित नदी में पल्लवी कल रविवार को सुबह कपडे धोने के लिए गई थी. इस समय उनका बेटा समर्थ पीछे लगा. मां ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह रोने लगा. जिससे उस साथ लेकर वह भी नदी पर गई. नदी कि किनारे वह कपडे धोने में व्यस्त थी, उसी समय खेलते-खेलते बच्चा नदी में उतरा. उसके नाक और मुंह में पानी जाने के बाद वह डूबने लगा. लडके को डूबते देख पल्लवी ने भी पानी में छलांग लगाई. किंतु बेटे को बचाते समय मां की भी डूबने से मौत हुई. इस समय कुछ युवकों ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. गेवराई पुलिस ने ग्रामीणों की मदत से दोनों के शव पानी से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेज दिये. पानी में डूबने वाले बेटे को बचाने के लिए मां ने जानकी बाजी लगा ली. दुर्देैव से यह प्रयास विफल साबित हुए.