मां-बेटी ने अंबाझरी तालाब में कुदकर की आत्महत्या
देर रात की घटना, पारिवारिक विवाद में उठाया आत्मघाती कदम
नागपुर प्रतिनिधि/दि. १७ – अंबाझरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंबाझरी तालाब में मां-बेटी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार की देर रात घटी. घरेलु विवाद के कारण मां-बेटी ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है. ऐसी प्राथमिक जानकारी पुलिस से प्राप्त हुई है. सविता राजु खंगार (४५) व रुचिता राजु खंगार (२०, दोना वोठोडा लेआउट, विद्यानगर, नागपुर) यह अंबाझरी तालाब में आत्महत्या करने वाली दोनों मां-बेटी का नाम है. इन दोनों का परिवार के साथ खास तौर पर सविता के साथ ससूराल वालों का हमेशा विवाद होता था. ऐसा बताया जा रहा है. इन दोनों ने घर का पंखा ठीक नहीं किया. इसके कारण परिवार वालों ने उनके साथ विवाद किया था. ऐसा पता चला है. इसी वजह से आत्मघाती कदम उठाया है ऐसा कहा जा रहा है. गुरुवार की रात विवाद होने के बाद सविता व उनकी बेटी रुचिता दोनों गुस्से मेें घर से निकल गई. सविता की बडी लडकी श्वेतल भी उनके पीछे निकली. श्वेतल उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी मगर कुछ भी सुनने को राजी नहीं थी. गुस्से में करीब १० किलो मीटर पैदल चलकर वे अंबाझरी तालाब पहुंचे. श्वेतल ने कई बार समझाने का प्रयास किया. इसके बाद भी दोनों ने तालाब में छलांंग लगा दी. इस मामले मेें अंबाझरी पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है.