मुख्य समाचारविदर्भ

मां-बेटी की गहरे नाले में डूबकर मौत

कपडे धोने के लिए गई थी नाले पर

भंडारा/दि.15– समिपस्थ लाखांदुर तहसील अंतर्गत बोथली धर्मापुरी गांव के पास स्थित नाले पर कपने धोने के लिए पहुंची मां-बेटी के नाले की गहरे पानी में डूब जाने की वजह से मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार 15 मार्च की सुबह 10.30 बजे के आसपास घटित हुई. मृतक मां-बेटी की शिनाख्त सुषमा उर्फ विद्या विजय मेश्राम (39) एवं उसकी बेटी दिव्या विजय मेश्राम (16) के तौर पर हुई है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीष्मकालीन फसलों की सिंचाई हेतु गांव के पास होकर गुजरने वाले नाले में पानी छोडा गया है. जिसके चलते गांव की सभी महिलाएं इस नाले पर रोजाना कपडे धोने के लिए जाती है. जिनमें मेश्राम मां-बेटी का भी समावेश था. गत रोज कपडे धोते समय दिव्या मेश्राम के हाथ में रहने वाला टॉवेल पानी में बहने लगा, तो वह टॉवेल को पकडने हेतु पानी में थोडा आगे बढी, लेकिन कुछ ही दूरी पर वनराई बांध रहने के चलते पानी काफी गहरा था. जिसका अंदाज नहीं आने की वजह से दिव्या उस पानी में डूबने लगी. जिसे देखकर उसकी मां सुषमा उर्फ विद्या मेश्राम भी पानी में उतर गई. लेकिन वह भी डूबने लगी और दोनों मां-बेटी की पानी में डूबकर मौत होने लगी. इस समय नाले के किनारे कपडे धो रही अन्य महिलाओं ने तुरंत चीखपुकार मचाते हुए इस घटना की सूचना गांववासियों को दी.

Related Articles

Back to top button