विदर्भ

नागपुर में ऑटो रिक्शा पलटने से मां- बेटे की मौत

बर्ड डे पार्टी से लौटते समय हुआ हादसो

नागपुर/ दि. 30– नागपुर शहर के हिंगणा के एमआईडीसी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा द्बिभाजक से टकराकर पलटी हो गया. इस भीषण दुर्घटना में ऑटो चालक सहित उसकी मां की मृत्यु हो गई. मृतको के नाम रोहित गोपाल साखरे 25 और करूणा गोपाल साखरे 49 है.
जानकारी के मुताबिक रोहित साखरे ऑटो रिक्शा चालक है. उसकी मां करूणा गोपाल साखरे यह आंगणवाडी सेविका है. दोनों रोहित की चचेरी बहन के यहां जन्मदिन के कार्यक्रम में गये थे. पश्चात घर लौटते समय यह दुर्घटना हुई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक रोहित और उसकी मां रोहित की चचेरी बहन के यहां जन्मदिन के कार्यक्रम में गये थे. कार्यक्रम निपटने के बाद रात को ऑटो रिक्शा से घर लौट रहे थे. रोहित काफी तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था. इस कारण उसका गाडी पर से संतुलन बिगड गया. ऐसे में तेज रफ्तार से दौड रहा अ‍ॅाटो द्बिभाजक से टकराया और सडक पर पलटी हो गया. इस कारण चालक रोहित और पीछे की सीट पर बैठी उसकी मां दोनों को सिर और हाथ- पैर पर गंभीर चोटे आने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. एमआयडीसी -वाडीमार्ग से जानेवाले कुछ नागरिकों ने इस दुर्घटना की जानकारी एमआयडीसी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही थानेदार महेश चव्हाण का दल घटनास्थल आ पहुंचा. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button